करंट से युवक की मौत, अन्य दो लोगों ने की आत्महत्या

सुसाइड करंट से युवक की मौत, अन्य दो लोगों ने की आत्महत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-04 09:08 GMT
करंट से युवक की मौत, अन्य दो लोगों ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। नंदनवन थाने में शनिवार की रात आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया। न्यू गाड़गेबाबा नगर निवासी मंगेश गोपाल मानकर (34) रात को 8.45 बजे के करीब घर में बिजली उपकरण दुरुस्ती का काम कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लगा। बेहोशी की हालत में उसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु होने की पुष्टि की। जांच जारी है।

जहरीली दवा खाकर की आत्महत्या
गिट्टीखदान इलाके में एक कार डेकोरेटर ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम रितेश मुरलीधर खवसे (26) है। खुदकुशी का कारण अज्ञात है। गिट्टीखदान पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार दाभा  निवासी रितेश खवसे कार डेकोरेटर का काम करता था। वह अविवाहित था। उसे शराब पीने की आदत थी। गत 30 सितंबर को उसने घर में सल्फान नामक जहरीली दवा पी ली। तबीयत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान 2 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

वेल्डर ने लगा ली फांसी
गिट्टीखदान थानांतर्गत पंचशील नगर निवासी राकेश रूपचंद भोवते (40) नामक युवक ने शनिवार की शाम को अपने घर में ही सीलिंग फैन को दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। राकेश वेल्डिंग का काम करता था। घटना के दौरान परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए हुए थे। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। जंाच जारी है। अंबाझरी थानांतर्गत जूना फुटाला बस्ती निवासी मनोज गेडाम (48) ने रविवार को किसी कारण के चलते फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई।

मामूली बात पर बोतल से हमला
आमलेट अच्छा नहीं बनाया तो दो लोगों ने ऑमलेट विक्रेता के हाथ पर शराब की बोतल फोड़ दी। रविवार को कमलना थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। विजय नगर निवासी ईश्वर शाहू की  कलमना मार्केट के सामने देसी शराब दुकान के पास अंडे का ठेला है। 29 सितंबर की रात जितेंद्र उर्फ फटाफट बांधे, विजय नगर निवासी और प्रकाश रात्रे, गुलमोहर नगर निवासी शराब पीने के बाद ईश्वर के ठेले पर आए। ऑमलेट खाने के बाद उन्होंने ईश्वर के हाथ पर शराब की बोतल यह कहकर दे मारी कि, उसने ऑमलेट अच्छा नहीं बनाया।
 

 

 

Tags:    

Similar News