कोविड 19 कंट्रोल हेल्प लाईन नम्बर 078051075 से जानकारी प्राप्त कर सकते है!
कोविड 19 कंट्रोल हेल्प लाईन नम्बर 078051075 से जानकारी प्राप्त कर सकते है!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार कोरोन संक्रमण कोविड 19 की जानकारी हेतु कंट्रोल रूम का हेल्प लाईन नम्बर आम लोगो के सुविधा के लिए जारी किया गया है। जिसका नम्बर 078051075 है। कोविड कंट्रोल रूम मे स्थापित हेल्प लाईन नम्बर से बेड की उपलंब्धता फीवर क्लीनिक की जानकारी कोरोना ग्रसित व्यक्ति की जानकारी एम्बुलेश की जानकारी कोरोना संक्रमण के लंक्षण की टेस्टिंग कराने हेतु नजदीकी फीवर क्लीनिककी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
विदित हो कि कोविड कमांड सेटर मे 60 प्रषिक्षित स्टाफ नर्स चार चिकित्सक, सहित कम्प्युटर आपरेटर कोरोना पाजीटिव मरीजो को दिन मे दो बार वीडियो आडियो काल के माध्यम से कुषलक्षेम जानते है। वही शहरी क्षेत्र हेंतु 7 एम्बुलेष कंट्रोल रूम कमान्ड सेटर मे तैनात हैं कोविड 19 पाजीटिव मरीजो की आवष्यकता पड़ने पर कोविड 19 मेडिसन किट होम डिलेवरी आर.आरटी टीम द्वारा उपलंब्ध कराई जा रही है।
वही जिले के शासकीय एवं नीजि चिकित्सलयो मे उपलंब्ध रिक्त बेडो की जानकारी अद्यतन की जाती है। कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर काल कर कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।