मरीज के पर्चे पर Rx की जगह लिखो श्री हरि, हिंदी में दवाओं का नाम, जानिए ऐसा क्यों बोले सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश मरीज के पर्चे पर Rx की जगह लिखो श्री हरि, हिंदी में दवाओं का नाम, जानिए ऐसा क्यों बोले सीएम शिवराज
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लगता है कि वह अपने बच्चों का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवा दूं चाहे उसके लिए कुछ बेचना ही क्यों न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि मैनें एक बच्चे को इसलिए मेडिकल कॉलेज छोड़ते हुए देखा है क्योंकि उस बच्चे को अंग्रेजी नहीं आती थी।
इसके साथ ही सीएम ने डॉक्टर्स को सुझाव भी दिया है। उन्होंने मरीज की पर्ची पर हिंदी में दवा का नाम लिखने की अपील की और आगे कहा कि हिंदी में लिखने पर परेशानी क्या है। सीएम ने कहा कि क्रोसिन (दवा) लिखना है तो हिंदी में लिख सकते हैं उसमें क्या परेशानी होगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊपर Rx की जगह श्री हरि लिखो और हिंदी में दवा का नाम लिख दो।
सीएम शिवराज सिंह चौहान भारत भवन में आयोजित "हिंदी विमर्श" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव-गांव में डॉक्टर्स की जरूरत है हिंदी में लिखेंगे, इसमें दिक्कत क्या है? सीएम ने संबोधन में यह भी कहा कि यहां पर डॉक्टर मित्र बैठे हैं वे तरीका निकालेंगे।
सीएम ने कहा कि बुजुर्ग हिंदी के लिए बच्चों की मानसिकता बनाएं, हिंदी के प्रति आप जब हिंदी का प्रकटीकरण करेंगे तो बच्चे सहजता से ग्रहण करेंगे,आगे उन्होंने कहा मैं मानता हूं हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के रूप में एक नए युग का प्रारंभ भोपाल से हो रहा है।
एमपी देश का पहला राज्य
मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होगी। इसके लिए प्रदेश में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई की तैयारी पूरी कर ली गई है। एमबीबीएस की पढ़ाई के प्रथम बर्ष की तीन किताबें तैयार हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह रविवार को इन पुस्तकों का विमाचन करें गे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में जल्द ही मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो जाएगी।