रेत की कमी से अटके घरकुल के कार्य

नीलामी की उठी मांग रेत की कमी से अटके घरकुल के कार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-03 09:33 GMT
रेत की कमी से अटके घरकुल के कार्य

डिजिटल डेस्क,. गड़चिरोली । पिछले एक वर्ष से जिले में रेत घाट की नीलामी नहीं हुई है। जिसके कारण जिले की विभिन्न तहसीलों में घरकुल निर्माण प्रभावित हुए हैं। जिले की विभिन्न तहसील समेत सिरोंचा तहसील में भी सैकड़ों की संख्या में रेत के अभाव में घरकुल के कार्य अधर में अटके होने की जानकारी मिली है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा रेत घाट की नीलामी करने के संदर्भ में किसी भी तरह की प्रक्रिया नहीं चलाए जाने से लाभार्थियों को भारी त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है। इधर लाभार्थी घरकुल का कार्य पूर्ण करने के लिए प्रशासन से रेत घाट की नीलामी करने की मांग करते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि, सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई घरकुल योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत घरकुल का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय का निर्माणकार्य करने के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा बड़े पैमाने में सरकारी निर्माणकार्य मंजूर होने के साथ ही निजी निर्माणकार्य हो रहे हैं, लेकिन पिछले एक वर्ष से जिले के अनेक तहसील में रेत घाट की नीलामी नहीं होने से रेत के अभाव में घरकुल, शौचालय समेत अनेक निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। यहां बता दें कि, जिले के अंतिम छोर पर बसे सिरोंचा तहसील में सर्वाधिक रेत घाट हैं। इसके बावजूद रेत घाट की नीलामी नहीं होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति रेत की ढुलाई करता है तो, राजस्व विभाग के अधिकारी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर जूर्माना वसूलते हैं। वहीं रेत अधिक दाम में खरीदना पड़ रहा है।  

Tags:    

Similar News