शराब बंदी के लिए महिलाओं ने कसी कमर, छापा मारा

दबिश शराब बंदी के लिए महिलाओं ने कसी कमर, छापा मारा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-15 10:29 GMT
शराब बंदी के लिए महिलाओं ने कसी कमर, छापा मारा

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम तुलशी में गुरुवार की सुबह शराब बंदी दल की महिलाओं ने एक शराब विक्रेता के घर छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए  की देशी शराब जब्त कर ली है। कार्रवाई के बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में जब्त शराब नष्ट की गयी। साथ ही इसके बाद यदि शराब की बिक्री की तो संबंधित विक्रेता को गांव से तड़ीपार करने की चेतावनी भी शराब बंदी दल की महिलाओं ने इस समय दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले अनेक दिनों से तुलशी गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री शुरू है। मुक्तिपथ अभियान के माध्यम से हाल ही में गांव में शराब बंदी दल गठित किया गया। दल की महिलाओं ने गांव में सभा का आयोजन कर संबंधित शराब विक्रेताओं से शराब की बिक्री तत्काल बंद करने की सूचना दी। बावजूद इसके शराब बिक्री बंद होने का नाम नहीं ले रही थी। गुरुवार सुबह संतप्त हुई महिलाओं ने गांव के एक शराब विक्रेता के घर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई मंे देसी शराब की कुल 85 बोतले जब्त की गयी। जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत समिति के अध्यक्ष सुरेश तोंडफोडे, पूर्व पुलिस पटेल कान्हाजी दुनेदार, पुलिस पटेल तेजस्विनी दुनेदार, ग्रापं सदस्या सुनिता वाघाडे, अस्मिता मिसाल, सुरेखा दुनेदार समेत अन्य महिलाओं ने की। 
 

Tags: