महिलाओं ने अवैध शराब विक्रेता को पकड़ा
आरोपियों को किया पुलिस के हवाले महिलाओं ने अवैध शराब विक्रेता को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, नेरी (चंद्रपुर)। चिमूर तहसील के नेरी समीप अड़ेगांव देश गांव ताड़ोबा जंगल समीप होकर यहां बड़े-बड़े रिसॉर्ट होने से जंगल सफरी का आनंद उठाने देश-विदेश से कई पर्यटक आते हैं। लेकिन अड़ेगांव में चल रहे अवैध शराब बिक्री की ओर पुलिस प्रशासन की अनदेखी जारी है। इस कारण गांव में अवैध शराब बिक्री बढ़ रही है और लोगों को शराब की लत लग रही है।
कई बार इन अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने के बावजूद अनदेखी की गई। इसके चलते अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने यलगार कर 50 से 60 महिलाओं ने देशी शराब की बिक्री करने वाले व्यक्ति को पकड़कर ग्राम पंचायत माल सहित आरोपी प्रेमदास दयाराम टेमुरने को पुलिस हिरासत में दिया। महिलाओं ने आरोपी से 129 शराब की बोतल सहित 11 हजार रुपए का माल पुलिस को सौंपा। महिलाओं ने बताया कि इस अवैध व्यवसाय का सूत्रधार रफिक शेख नामक व्यक्ति फरार हो गया। जो कार्य पुलिस प्रशासन का है, उसे गांव की महिलाओं द्वारा किया जा हा है, जिससे अब आगे इन अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस नजर रखेगी क्या ऐसी चर्चा गांव में है।