चंद्रपुर में महिलाओं ने पकड़ी अवैध शराब
आक्रोश चंद्रपुर में महिलाओं ने पकड़ी अवैध शराब
डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)। गांव में अवैध शराब बिक्री करने वालाों के खिलाफ महिलाओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है । अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोला और शराब पकड़ी। बता दें कि प्रदूषण और अवैध धंधों के लिए प्रसिद्ध घुग्घुस शहर से कुछ दूरी पर स्थित पांढरकवढ़ा गांव में कई वर्षों से अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत गांव वासियों द्वारा घुग्घुस पुलिस को दी जा रही थी परंतु अवैध शराब विक्रेता पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। शिकायत करने व शराब न बेचने की बात को लेकर शराब विक्रेता द्वारा महिलाओं को धमकी दी जा रही थी। गांव में देशी शराब दुकान शुरू न करने के लिए ग्राम पंचायत में महिलाओं की सभा का आयोजन किया गया । घुग्घुस पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण महिलाओं ने खुद अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए रविवार को खेत में अवैध देशी शराब विक्रेता घुग्घुस के गांधीनगर निवासी कमलेश रमेश बावरी (47) को अवैध देसी शराब की 32 बोतलें, जिनकी कीमत 1600 रुपए सहित पकड़ कर घुग्घुस पुलिस को सूचना दी परंतु पुलिस को सूचना देने के बाद भी बहुत देर से पहुंची। इस कारण नागरिको में रोष व्याप्त हो गया था। घुग्घुस पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नाममात्र कार्रवाई करने व घुग्घुस पुलिस अधिकारी के मिलीभगत से यह अवैध शराब बिक्री का कारोबार चलने का आरोप महिलाओं ने लगाया अन्यथा इतनी शिकायत करने के बाद भी उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी ऐसा प्रश्न नागरिकों द्वारा किया गया। राज्य में ऐसे अनेक नशामुक्त गांव बन रहे हैं जो कि बाकी गांव के लिए आदर्श बने हैं परंतु उन गांव को नशा मुक्त बनाने में पुलिस, प्रशासन, अधिकारी, गांव के पदाधिकारी व गांववासियों के योगदान के कारण ही संभव हो पाया है। परंतु घुग्घुस पुलिस के सहयोग न देने के कारण पांडरकवड़ा गांव वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध बिक्री पर पुलिस द्वारा रोक न लगाने पर आंदोलन करने की चेतावनी महिलाओं ने दी है। इस समय पांडरकवड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच सूरज तोतडे, समीर भिवापूरे,कन्हैया तोतड़े, सचिन टिपले, अर्चना गावंडे, अर्चना रोगे, संगीता सोनटक्के , मोनिका वाड़गुरे, ग्राम पंचायत महिलाए आदि उपस्थित थे।