बिना प्रशासनिक अनुमति पूर्व मंत्री ने किया राजा भोज प्रतिमा का भूमिपूजन
छिंदवाड़ा बिना प्रशासनिक अनुमति पूर्व मंत्री ने किया राजा भोज प्रतिमा का भूमिपूजन
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में राजा भोज प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। भूमि आवंटन और प्रशासनिक अनुमति के बिना शासकीय भूमि पर प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन होने से शहर में चर्चाओं का माहौल गर्मा गया। अन्य सामाजिक संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर पूर्व मंत्री द्वारा किए गए भूमिपूजन पर ऐतराज जताया। माहौल गर्माता देख पवार समाज ने इसे औपचारिक भूमिपूजन बताते हुए शासन से अनुमति मिलने के बाद ही प्रतिमा स्थापना की निर्माण संबंधी गतिविधियां पूर्ण करने की बात कही।
श्री बिसेन मंगलवार को प्रवास पर पांढुर्ना पहुंचे। यहां पवार समाज संगठन के पदाधिकारियों ने बिसेन से चर्चा की। संगठन की मांग पर बिसेन ने बुधवार की सुबह भूमिपूजन कर दिया। संगठन ने निर्णय लिया कि 10 मार्च को प्रतिमा स्थापित भी कर दी जाएगी। इस दौरान पवार समाज संगठन के अध्यक्ष भाकचंद देशमुख, यादोराव डोबले सहित बड़ी संख्या में पवार समाज के लोग मौजूद रहे।
अन्य संगठनों ने जताया एतराज
तहसील क्षेत्र में सक्रिय अन्य सामाजिक संगठनों ने शासकीय भूमि पर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा बिना अनुमति भूमिपूजन करने पर आपत्ति जताई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे में कोई भी अन्य समाज बिना प्रशासनिक अनुमति और बिना भूमि आवंटन के सरकारी भूमि पर अपना कब्जा दिखाते हुए गतिविधियां शुरू कर देगा। देर शाम को पवार समाज के अध्यक्ष भाकचंद देशमुख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फिलहाल औपचारिक भूमिपूजन किया गया है, प्रतिमा स्थापना संबंधी निर्माण कार्य के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति के बाद ही निर्माण कार्य करेंगे।
प्रशासन का निर्णय विचाराधीन
पांढुर्ना शहर में राजा भोज की प्रतिमा स्थापना को लेकर क्षत्रिय पवार समाज के युवाओं ने 27 जनवरी को बाइक रैली के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह की रिक्त भूमि में से 20 बाय 20 फिट भूमि आवंटित करने ज्ञापन दिया था जिस पर प्रशासन का निर्णय विचारधीन है।