आत्मविश्वास व बेहतर उपचार से श्री कटारे कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए "कहानी सच्ची है "!

आत्मविश्वास व बेहतर उपचार से श्री कटारे कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए "कहानी सच्ची है "!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-15 08:32 GMT

डिजिटल डेस्क | खण्डवा ग्राम बोरगांव बुजुर्ग निवासी 33 वर्षीय श्री योगेश कुमार कटारे पिता सुरेन्द्रचन्द्र कटारे की तबीयत खराब होने पर उनके परिजनों ने जिला चिकित्सालय खण्डवा के कोविड केयर सेंटर में 19 अप्रैल को भर्ती कराया था। अस्पताल में भर्ती के समय श्री कटारे की स्थिति अत्यंत गंभीर थी और उनका ऑक्सीजन सेचुरेषन लेबल भी बहुत कम होने के कारण उन्हें चिकित्सकों के दल व्दारा आईसीयू मे बायपेप पर रखकर उपचार प्रारंभ किया गया।

अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में 28 दिनों तक लगातार भर्ती होने के बाद श्री कटारे शुक्रवार को स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। श्री कटारे ने बताया कि मेरी एक वर्ष की छोटी बेटी थी, जिसकी मुझे बार बार याद आती थी। श्री कटारे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पवार की टीम डॉ. पंकज जैन, डॉ. मोहित गर्ग, डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. योगेष षर्मा, डॉ. रोहित मुजाल्दे, डॉ. सुनील बाजोलिया, डॉ. मोहित गर्ग व डॉ. हिमांशु माथुर ने नियमित रूप से उनकी हौसला अफजाई की। डॉक्टर्स ने हमेशा आश्वस्त करते रहे कि आप ठीक होकर ही जाओगे।

डॉक्टर्स के हौसले की बदौलत आज मैं कोरोना महामारी से जंग जीत कर अस्पताल से अपने परिवार के पास वापस घर जा रहा हूं। श्री योगेश कटारे ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टॉफ व सफाई कर्मी बहुत ईमानदारी के साथ अपनी सेवायें दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य अस्पताल के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ के आभारी है।

श्री कटारे ने सभी से अपील की है कि कोविड संक्रमण की आशंका होने पर उसे छुपाए नहीं, बल्कि तुरंत डॉक्टर को दिखायें और विधिवत उपचार कराये। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करें, मास्क लगाये दो गज की दूरी बनाकर रखे तथा अपना व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

Tags:    

Similar News