आरक्षण नहीं दिला पाया तो राजनीति से अलग हो जाऊंगा : लखमा
छत्तीसगढ़ आरक्षण नहीं दिला पाया तो राजनीति से अलग हो जाऊंगा : लखमा
Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-25 09:52 GMT
डिजिटल डेस्क , रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर जारी बवाल के बीच प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा, ‘अगर आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिला पाया तो खुद को राजनीति से अलग कर लूंगा।’ मंत्री लखमा ने कहा, मैं, मेरी सरकार, मेरे मुख्यमंत्री आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठकर सुझाव ले रहे हैं। हम राज्यपाल और राष्ट्रपति के पास जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। अगर उस पर भी सफलता नहीं मिली तो मैं अपने आप को राजनीति से अलग कर लुंगा। मंत्री लखमा के इस बयान के बाद मुंबई रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,कवासी लखमा को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरक्षण के लिए ही हम विधानसभा का विशेष सत्र बुला रहे हैं।