जंगली हाथियों ने जामटोला से किया पलायन, अब कोहका में जमाया डेरा
गड़चिरोली जंगली हाथियों ने जामटोला से किया पलायन, अब कोहका में जमाया डेरा
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के पुराड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले जामटोला परिसर में लगातार पांच दिनों तक अपना ठिया जमाने वाले जंगली हाथियों ने रविवार की रात परिसर से पलायन कर लिया है। हाथियों ने इसी परिक्षेत्र के कोहका जंगल परिसर में अब अपना ठिया जमाया है। वनविभाग के अनुसार रविवार की रात हाथियों ने किसी भी स्थान पर नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया है। वहीं विभाग की टीम निरंतर हाथियों पर नजरें रखी हुई है। यहां बता दें कि, जंगली हाथियों के झुंड ने लगातार पांच दिनों तक जामटोला परिसर में किसानों के धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया था। वनविभाग ने नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों में पहुंचकर पंचनामा कर लिया है। लेकिन अब तक नुकसानग्रस्तों को वित्तीय मदद नहीं मिलने से किसानों में असंतोष व्यक्त किया जा रहा है। जामटोला गांव के 10 से अधिक किसानों की फसल हाथियों ने तहस-नहस कर दी थी। अब हाथियों ने कोहका जंगल परिसर में पलायन कर लिया है। रविवार की रात वनविभाग की टीम हाथियों के झुंड के पीछे थी। इस बीच हाथियों ने किसी भी स्थान पर नुकसान की घटना को अंजाम नहीं देने की जानकारी मिली है।