हम करेंगे बौद्धों की जनगणना : आंबेडकर
सम्मेलन हम करेंगे बौद्धों की जनगणना : आंबेडकर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय बौद्ध महासभा नागपुर ग्रामीण की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजरत्न आंबेडकर, राष्ट्रीय संगठक अनिल जवादे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत जाधव, कार्यक्रम के आयोजक जिलाध्यक्ष नागपुर ग्रामीण महेंद्र उर्फ सुरेश ऊके, भगवान पाटील उपस्थित थे। नागपुर ग्रामीण कार्यालय का उद्घाटन आंबेडकर ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनगणना नहीं कर रही है कि इससे बौद्धों की संख्या बढ़ेगी। अब हमारी जनगणना हम करेंगे।
2035 तक यह मिशन चलेगा। अभी केवल 80 लाख बौद्ध है। सन 1951 में सभा का निर्माण बाबासाहब आंबेडकर ने किया, लेकिन 70 साल में भारतीय बौद्ध महासभा को बढ़ाया नहीं। इस मौके पर नागपुर ग्रामीण कार्यकर्ताओं को महासभा में प्रमाणपत्र देकर चयन किया गया। देश में सबसे बड़ा बुद्धिस्ट विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य चल रहा है। कार्यक्रम में मिलिंद चहांदे, शैलेंद्र लामसोंगे, रंजीत राऊत, शैलेंद्र लामसोंगे, डीडी गजभिए, चंद्रशेखर गणवीर, नरेश चोखांंद्रे, शीला रंगारी, एमएम चहांदे, योगेंद्र भालाधरे, प्रीति वाकड़े, किरण राऊत, लता नाईक उपस्थित थे।