ऑटो चुराकर भाग रहा था, पकड़े गए तो साथी नाले में कूदकर भागा
आटो चोर सीखचों में ऑटो चुराकर भाग रहा था, पकड़े गए तो साथी नाले में कूदकर भागा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीताबर्डी इलाके में ऑटो चोरी की एक अजीब और हास्यास्पद घटना सामने आई है। दो युवकों ने झांसी रानी चौक परिसर से एक ऑटो चुराया। ऑटो चुराने के बाद उसमें सवारी ढोने लगे। दो दिन तक ऑटो से सवारी ढोकर अच्छी खासी कमाई की और मौज-मस्ती पर खर्च करने लगे। लेकिन यह कमाई रास नहीं आई। महाराजबाग परिसर में ऑटो में बैठकर शराब पीते समय पुलिस ने दबोचने का प्रयास किया, तो चालक पकड़ में आ गया, लेकिन उसका साथ पास ही नाले में कूदकर भाग निकला। आरोपी अनमोल उर्फ रोहित पुरुषोत्तम रामटेके (21), रामजी चौक, आंबेडकर नगर, कंट्रोलवाड़ी, वाडी निवासी है।
झांसी रानी चौक परिसर से चुराया था ऑटो
जानकारी के अनुसार गत 1 अक्टूबर को आरोपी रोहित अपने दोस्त के साथ महाराजबाग परिसर में ऑटो खड़ा करके शराब पीते हुए पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार ऑटो चालक शिवा हनवते, वानाडोंगरी, एमआईडीसी निवासी ने गत 29 सितंबर को सीताबर्डी थाने में उसका ऑटो (एम.एच.-31-एफ.बी.-1046) झांसी रानी चौक परिसर से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
90 की जगह 60 रु. ही लिया किराया
आरोपी रोहित रामटेके ऑटो चुराने के बाद उसी दिन से सवारी भी ढोने लगा। 90 रुपए की जगह 60 रुपए में सवारी को गंतव्य तक तक पहुंचाने लगा। आरोपी दो दिन तक सीताबर्डी इलाके से ही सवारी ढोता रहा। सीताबर्डी पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र की उपायुक्त विनीता साहू व सीताबर्डी के वरिष्ठ थानेदार अतुल सबनीस के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक किशोर शेरकी, सहायक पुलिस उप-निरीक्षक विनोद तिवारी, हवलदार आेमप्रकाश भरतिया, नायब सिपाही प्रीतम यादव, विशाल अंकलवार, संदीप भोकरे ने कार्रवाई की।
ऑटो में बैठकर शराब पी रहे थे
पुलिस को म ामले की जांच के दौरान गुप्त जानकारी मिली कि, झांसी रानी चौक से चोरी हुआ ऑटो महाराजबाग परिसर में खड़ा है। उसके अंदर दो युवक शराब पी रहे हैं। पुलिस दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर दबिश दी और आरोपी रोहित रामटेके को दबोच लिया, लेकिन उसका साथी नाला कूदकर भागने में कामयाब हो गया। रोहित ने कड़ी पूछताछ में ऑटो झांसी रानी चौक परिसर से चुराने की बात स्वीकार की। न्यायालय ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रविवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।