शबरी घरकुल योजना के लिए ग्रामीणों ने मांगी निधि

विकास शबरी घरकुल योजना के लिए ग्रामीणों ने मांगी निधि

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-19 06:58 GMT
शबरी घरकुल योजना के लिए ग्रामीणों ने मांगी निधि

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)।   प्रत्येक परिवार को घर दिलाने के लिए राज्य सरकार के माध्यम से शबरी घरकुल योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत आरमोरी पंस समेत जिले के पंचायत समितियों ने लक्ष्य के अनुसार गड़चिरोली आदिवासी विकास प्रकल्प के पास प्रस्ताव भी भिजवाया है। लेकिन सरकार द्वारा निधि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण पिछले डेढ़ वर्षों से शबरी घरकुल योजना संदर्भ में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण लाभार्थियों को योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। इससे शबरी घरकुल योजना की निधि उपलब्ध कराने की मांग तहसील के नागरिकों ने की है।

 जिले के प्रत्येक जरुरतमंद नागरिकों को घर मिले, इसलिए केंद्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई घरकुल योजना शुरू की है। किंतु इन योजनाओं के साथ ही गड़चिरोली इस आदिवासी बहुल जिले में पिछले तीन वर्षों से शबरी घरकुल योजना की निधि सरकार के पास लंबित पड़ी है। जिससे आदिवासी नागरिकों का विकास रुका हुआ है। आदिवासियों के लिए स्वतंत्र शबरी घरकुल योजना चलाई जा रही है। यह राज्य सरकार की योजना होकर इस योजना के तहत घरकुल का लाभ देने के लिए आरमोरी पंचायत समिति समेत जिले के अन्य पंचायत समितियों को आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से लक्ष्य दिया गया है।  वहीं पंचायत समितियों ने प्रस्ताव भी संबंधित विभाग के पास भिजवाया है। लेकिन अब डेढ़ वर्ष की अवधि बीतने के बाद भी शबरी घरकुल योजना के लाभार्थियों को निधि वितरित नहीं की गई है। इससे आदिवासियों को घरकुल योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।

Tags: