विधायक कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

पन्ना विधायक कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-25 04:59 GMT
विधायक कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में खेलो इंडिया खेलो पन्ना की तर्ज पर 23 अप्रैल से मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के सौजन्य से छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग मैदान पर विधायक कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हो चुका है। जिसका उद्घाटन नगर के समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं उत्कृष्ट खिलाडियों के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट आतिथ्य में रविवार को हुआ।  टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश गुप्ता, हीरा व्यवसाई संघ से बृजमोहन रज्जू जडिया, सेवानिवृत्त प्राचार्य रवि गंगेले, रणजी ट्राफी के पूर्व ट्रायल खिलाड़ी चंद्रहास सिंह और पहलवान सिंह, चार बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पन्ना का प्रतिनिधित्व कर चुकी शिवानी रजक, ममता चौधरी और अन्नू चौधरी तथा उत्कृष्ट बालिका क्रिकेट खिलाड़ी योगिता तिवारी का स्वागत कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आयोजन समिति की ओर से किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल  प्रतिभाओं को पन्ना शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कोने-कोने से निकालने के लिए यह विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट पन्ना विधानसभा के सभी मंडलों में पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पन्ना के पांचों मंडलों में पूर्व में आयोजित किया गया था। जिसकी विजेता और उप विजेता टीमें नाइट विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना के लिए गौरव की बात है कि 4 मई को इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नमन ओझा मैदान पर खिलाडियों के बीच उनके उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के प्रत्येक मैचों का आनंद घर-घर तक पहुंचाने के लिए मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। छत्रसाल स्टेडियम और गांधी चौक में एक बड़ी एलईडी पर भी टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जिससे हमारे वरिष्ठ नागरिक, छोटे बच्चे और महिलाएं जो मैदान पर मैच देखने नहीं आ सकते अपने घरों से ही खेल को देखें।      

टर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच में ग्राम पंचायत झरकुआ ने पन्ना नगर पालिका की वार्ड क्रमांक 1 से 3 की टीम को पांच विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 1 से 3  की  टीम  झरकुआं की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 15 ओवरों में केवल 82 रन ही बना सकी। चंदन ने 3 और अखिलेश ने दो विकेट लिए। जवाब में झरकुआ ने 15 ओवर में विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से यशवंत और राजवीर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 15-15 रन बनाए।     इस अवसर पर भाजपा नेता विष्णु पाण्डेय, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, तरुण पाठक, मेघेन्द्र बंदोपाध्याय, श्री गोस्वामी, अमित परमार, मनोज पाण्डेय, अरुण शर्मा, पहलवान सिंह और लॉरेंस के अलावा नगर पालिका के पार्षद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने किया। मैच के अंपायर रामेश्वर लूनिया और मीतेश तैलंग, स्कोरर स्वप्निल खरे रहे। मैच का आंखों देखा हाल धन प्रसाद शर्मा ने सुनाया। वहीं मंगलवार का पहला मैच शाम 6 बजे झरकुआं बनाम भापतपुर व दूसरा मैच ०8 बजे क्वालीफायर-1 बनाम खोरा के बीच खेला जायेगा।

Tags:    

Similar News