तीन फीट की वीना ने, सबको किया बौना साबित "सफलता की कहानी"!
तीन फीट की वीना ने, सबको किया बौना साबित "सफलता की कहानी"!
डिजिटल डेस्क | खरगौन कोरोना संक्रमण हर किसी को हो सकता है। कोरोना जात-पात, छोटा या बड़ा या ऊंचा-नीचा नहीं देखता। कोरोना हर किसी को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। टीके को लेकर कई लोगों में आज भी भ्रांति है, लेकिन खरगोन मैं जैतापुर की महज तीन फीट की वीना बड़ोले की सोच और समझ छह फीट से ज्यादा वाले लोगों से कहीं आगे भी और बुलंद भी है।
इतना ही नहीं वीना टीका लगवाने में ही नहीं बल्कि शिक्षा के मामले में भी आगे हैं। 43 वर्षीय वीना बड़ोले एमएसडबल्यू कर चुकी है। फिलहाल वीना गृहणी है। पति मदनलाल बड़ोले पीजी कॉलेज में लैब असिस्टेंट है। वीना कहती है कि टीका ही आज कोरोना से लड़ने में सबसे शक्तिषाली शस्त्र है। इसके बगैर हम इन दिनों और भविष्य में निहत्थे साबित होगे। इसलिए अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने में ही समझदारी है।