गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
मोहन्द्रा गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। 73वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे अंचल में धूमधाम के साथ मनाया गया। पंचायत कार्यालय, हायर सेकेंडरी स्कूल और ओम एसजीएम स्कूल में गांव के सरपंच अरुण चौरसिया, वन विभाग कार्यालय में वन परि क्षेत्राधिकारी अभय दुबे, पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ईश्वर सिंह, गुरुकुल चिल्ड्रन अकादमी में और हायर सेकेंडरी स्कूल कुँवरपुर में प्राचार्य अभिषेक चौरसिया ने ध्वजारोहण किया। सुबह से ही स्कूलों की प्रभात फेरी जिसमें भारत माता, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी की वेशभूषा में निकले तो गांव की गलियां राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंज उठीं। मोहन्द्रा का मुख्य कार्यक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। जहां विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। भारतीय हायर सेकेंडरी स्कूल की दसवीं के छात्रों ने अंचल की पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही। धांधली व कमीशन खोरी का नाट्य रूपांतरण कर आईना दिखाने का प्रयास किया जबकि मधुसूदन हाई स्कूल के छात्रों ने साफ -सफाई के संबंध में ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश देने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने इन कार्यक्रमों को खूब सराहा। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक कन्हैयालाल कचेर व शिक्षिका पूनम राजपूत ने किया। कुंवरपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यकम में अतरहाई के पेंटर अशोक कबीरपंथी द्वारा 5 मिनट के अंदर रंगों से बनाया गया। युवा कवियत्री मनी प्रदा गर्ग ने भी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविता दर्शकों को सुनाई।