टीके का पहला डोज लगवाकर खुश है वंदना-सफलता की कहानी!

सफलता की कहानी! टीके का पहला डोज लगवाकर खुश है वंदना-सफलता की कहानी!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-17 11:04 GMT
टीके का पहला डोज लगवाकर खुश है वंदना-सफलता की कहानी!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली देश के चहेते प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के साथ ही सिंगरौली जिले मे उत्साह के साथ कोविड टीकाकरण महाअभियान की सुरूआत की गई। टीकाकरण महाअभियान के लिए कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न मे बनाये गये टीकाकरण केन्द्र सुबह से लोग उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराने के लिए पहुचने लगे। इन्ही मे से थी बिलौजी निवासी वंदन तिवारी जिन्होने अपने पहले डोज का टीकाकरण कराया। वंदना ने कहा कि कोविड के विरूद्ध जो लडाई है, उसके लिए टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है। कोविड 19 से खुद को, परिवार को, देश को बचाने का एक ही तरीका है वह है टीकाकरण।।

उन्होने कहा कि आज से हमें कोविड से लड़ने की नई ताकत मिली है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने हेतु लोगों के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण महा अभियान प्रारंभ किया गया है। अब नगारिको का दायित्व बनता है कि वे आगे आकर अपना एवं परिवार जनो का टीकाकरण करावे एवं जिम्मेदारी नागरिक होने का फर्ज पूरा करे।उन्होने जिलावासियो से अपील की है कि टीकाकरण के लिए वे अपनी बारी का इंतजार करें। शासन द्वारा सभी को निशुल्क टीका लगाया जाने की सुविधा दी जा रही है। अफवाह या भ्रामक जानकारियो से बचे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित किये गये नियमों का पालन कर अपने परिवार, समाज, जिला तथा देश को सुरक्षित रखे। उन्होने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News