मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 10 व ग्रामीण क्षेत्र में 85 केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन!
मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 10 व ग्रामीण क्षेत्र में 85 केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन!
डिजिटल डेस्क | खण्डवा शासन के निर्देशानुसार 11 से 14 अप्रैल के बीच अवधि को कोरोना टीकाकरण महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला प्रशासन, जनप्रतिनिध, धर्मगुरूओं , स्वयंसेवी संस्थाओं तथा अन्य विभाग के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इसी क्रम में जिले में 13 अप्रेल मंगलवार को खण्डवा शहर में 10 केन्द्रों पर, जिसमें जिला अस्पताल मे 6 केन्द्रों पर, सेवा भारती के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर वैकुण्ठ नगर में, गुरूद्वारा पंजाब कॉलोनी, सांवरिया वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से नवचंडी मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन किया जायेगा।
इसके अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सिहाडा, सहेजला, उपस्वा.केन्द्र कालमुखी, बडगावगुर्जर, भामगढ़़, बड़गांव माली, रामपुरा बमनगॉंव आखई, रनगांव, पुनासा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, मूंदी, सिविल हॉस्पिटल मांधाता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगांव, मोहना, गौल, बीड़, पुरनी, जामकोटा, रिछफल पंधाना विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवाल, गांधवा, गुड़ी, पिपलोद, सिंगोट, घाटाखेड़ी, बोरगांव बुजुर्ग, कोहदड़, आरूद, कालंका तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र बिलूद, कुमठी, शाहपुरा में टाकलीकला, पाडल्या, राजगढ़, सराई, जलकुंआ, हिरापुर, बामन्ंद, छिरवा, कारपुर, किल्लोद विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लोद, उपस्वास्थ्य केन्द्र सोमगांव, बिल्लोद, कुडिया व सेमरूढ़ में हरसूद विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद उपस्वास्थ्य केन्द्र रेवापुर, उंडेल, धनोरा, सोनखेड़ी में वैक्सीनेशन किया जायेगा।
इसी प्रकार छैगांव माखन विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांव माखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरूड़, धनगांव, चिचगोहन उपस्वास्थ्य केन्द्र सय्यदपुर खैगांवड़ा, कोलाडिट, सिलोदा, डाभी, निहालवाड़ी, कांकरिया, टेमी कलां, मलगांव, अजंटी, सिर्रा व अहमदपुर में, साथ ही खालवा विकाखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को कोविड का टीका लगवाने की अपील की है।
नागरिक कोविन पोर्टल पर पंजीयन कराकर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है इसके लिए आमजन अपना आधार कार्ड अथवा अपनी आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है।