18 से 44 आयु वर्ग हेतु 21 मई को भी जिले के समस्त विकासखंडों में टीकाकरण सत्र का किया जायेगा आयोजन!

18 से 44 आयु वर्ग हेतु 21 मई को भी जिले के समस्त विकासखंडों में टीकाकरण सत्र का किया जायेगा आयोजन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-21 09:07 GMT

डिजिटल डेस्क | बैतूल राज्य स्तरीय निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखंडों में 18 से 44 आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग हेतु 21 मई शुक्रवार को भी जिले के समस्त विकासखंडों में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा।

कोविड टीकाकरण हेतु पात्र समस्त 18 से 44 आयुवर्ग के पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन एवं केन्द्र का चयन (स्लॉट बुकिंग) किया जाना अनिवार्य होगा। अत: वे ही हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचें, जिनको ऑनलाइन बुकिंग के समय टीकाकरण केन्द्र आवंटित हो गया है। आगामी दिवसों में कोविड टीकाकरण हेतु हितग्राही निर्धारित दिवसों के एक दिवस पूर्व प्रात: 11:00 बजे से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं किन्तु गुरूवार सायं 7 बजे से 21 मई के लिये स्लाट बुकिंग ओपन किया गया है।

समस्त हितग्राहियों को सलाह दी जाती है कि पूर्व से ही कोविन पोर्टल https://selfregistration-cowin-gov-in के माध्यम से पंजीयन करें एवं समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें।

Tags:    

Similar News