18 से 44 आयु वर्ग हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में टीकाकरण सत्र आयोजन!

18 से 44 आयु वर्ग हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में टीकाकरण सत्र आयोजन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-22 07:50 GMT
18 से 44 आयु वर्ग हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में टीकाकरण सत्र आयोजन!

डिजिटल डेस्क | बैतूल राज्य स्तरीय निर्देशानुसार दिनांक 19 मई 2021 से जिले के समस्त विकासखण्डों में 18 से 44 आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। 18 से 44 आयुवर्ग के हितग्राहियों के प्रथम डोज टीकाकरण हेतु केन्द्र एवं विवरण इस प्रकार है-बेसिक गल्र्स स्कूल आमला, एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल आठनेर, शासकीय कृषि विद्यालय बैतूल बाजार, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल कोठी बाजार बैतूल, सरस्वती स्कूल कालापाठा बैतूल, शासकीय आई.टी.आई. सेन्टर बैतूल, शासकीय केन्द्रीय विद्यालय गंज बैतूल, सरस्वती स्कूल भैंसदेही, शासकीय गल्र्स हाईस्कूल भीमपुर, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल चिचोली, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल घोड़ाडोंगरी, शोभापुर डिस्पेंसरी शोभापुर, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल मुलताई, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल प्रभात पटट्न, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार भट्ट ने बताया कि कोविड टीकाकरण हेतु पात्र समस्त 18 से 44 आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन एवं केन्द्र का चयन (स्लॉट बुकिंग) किया जाना अनिवार्य होगा। अत: वे ही हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचें जिनको ऑनलाइन बुकिंग के समय टीकाकरण केन्द्र आवंटित हो गया है।

कोविड टीकाकरण हेतु हितग्राही निर्धारित दिवसों के एक दिवस पूर्व प्रात: 11:00 बजे से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। समस्त हितग्राहियों को सलाह दी जाती है कि पूर्व से ही कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in के माध्यम से पंजीयन करें एवं टीकाकरण दिवस के एक दिवस पूर्व प्रात: 11.00 बजे से पुन: लॉगिन कर केन्द्र चयन करने हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें। 21 मई 2021 सायं 4 बजे तक की स्थिति में 18 से 44 वर्ष के कुल 7547 लाभार्थियों ने प्रथम डोज का टीकाकरण कराया है। जिले में अब तक हेल्थ केयर वकर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से अधिक लाभार्थियों को कुल प्रथम डोज 162788 एवं कुल द्वितीय डोज 38436 लगाये जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News