टीकाकरण कोरोना से बचाव का सुरक्षित उपाय है - कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना!
टीकाकरण कोरोना से बचाव का सुरक्षित उपाय है - कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वे कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगाए। टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है।
कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण ही सुरक्षित एकमात्र उपाय है, इसलिए जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्ति टीकाकरण कराए।
साथ ही सभी व्यक्ति मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। सामाजिक दूरी का पालन करें। हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में साफ करें।
कोरोना से बचाव के उपायो को अपनाकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। कलेक्टर ने मैदानी स्तर के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया तथा जिन ग्रामीणों ने टीकाकरण कराया उन्हें 18 वर्ष से अधिक आयु के अन्य ग्रामीणों और अपने परिवारजनों को टीकाकरण कराए जाने हेतु प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।