मेडिकल के छात्रों का हंगामा... दो गुटों में मारपीट, बीच बचाव करने वालों को भी पीटा

मध्य प्रदेश मेडिकल के छात्रों का हंगामा... दो गुटों में मारपीट, बीच बचाव करने वालों को भी पीटा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-03 17:24 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।शहर के मांधाता कॉलोनी में मेडिकल कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। बीच बचाव में आए कॉलोनीवासियों से भी उपद्रवियों ने मारपीट की। मारपीट से पीडि़त कोतवाली थाने पहुंचे थे लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद मामले में सुलाह करा दी गई। पुलिस ने कॉलेज स्टूडेंट को समझाइश देकर मामला शांत कराया है। दूसरी ओर मांधाता कॉलोनी के रहवासियों में छात्रों के बढ़ते उपद्रव को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का किसी बात पर किराए से रहने वाले छात्रों से विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते शनिवार को हॉस्टल के छात्र मांधाता कॉलोनी में रहने वाले छात्रों के घर पहुंचे थे। यहां विवाद चल रहा था। मारपीट कर रहे छात्रों को मकान मालिक व आसपास के लोगों ने रोकने का प्रयास किया, तो इन उपद्रवियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मामला थाने पहुंचा तो कोतवाली पुलिस कॉलेज पहुंची थी। टीआई सुमेर सिंह जगेत का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने से अपराध दर्ज नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर कॉलोनीवासी जिनके साथ मारपीट की गई है वे उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे है।

मकान मालिक ने मारा, इसके बाद विवाद बढ़ा- हॉस्टल वॉर्डन

मेडिकल कॉलेज वॉर्डन डॉ.हेमंत अहिरवार का कहना है कि हॉस्टल और किराए से रहने वाले स्टूडेंट के बीच विवाद हुआ था। मकान मालिक ने एक स्टूडेंट को मार दिया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। हालांकि प्रबंधन की ओर से मारपीट में शामिल सभी स्टूडेंट को चेतावनी दी गई है उनके परिजनों को भी मामले से अवगत कराया गया है। दोबारा विवाद करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News