बेमौसम बारिश से रोगायो कार्य प्रभावित
गड़चिरोली बेमौसम बारिश से रोगायो कार्य प्रभावित
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले में वर्ष के अंतिम माह दिसंबर माह में जिले में लगातार तीन दिनों तक जोरदार बारिश हुई। वहीं जिले में रविवार, सोमवार और मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। बेमौसम बारिश से खेत के बांध में पानी जमा हो गया। जिससे रोगायो के कार्य प्रभावित हुए है। जिससे मजदूरों में नाराजगी का वातावरण है। बता दें कि, जिले की अनेक ग्राम पंचायतों में रोजगार हमी कार्य शुरू किया गया है। जिससे मजदूरों के हाथों को काम मिला था, लेकिन जिले में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में लगातार तीन दिनों तक जिले में जोरदार बारिश हुई। इसके पश्चात जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में धूप निकली थी। जिससे खेत के पानी सूखने से पुन: रोगायो कार्य शुरू हुए थे, लेकिन जिले में रविवार, सोमवार व मंगलवार को लगातर तीन दिनों तक बारिश होने से पुन: रोगायो कार्य प्रभावित हुए हैं। जिससे मजदूर वर्ग को वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि, जिले में केवल धान फसलों का उत्पादन लिया जाता है। एक ही फसल पर किसान वर्षभर परिवार का गुजरबरस कैसे करे। किसान व मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से सरकार राज्य में महात्मा गांधी रोजगार हमी योजना का अमल किया गया। जिसके तहत प्रत्येक मजदूरों को 100 दिनों तक रोजगार देने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर मजगी, पगडंडी मार्ग, तालाब मजबूतीकरण कार्य रोजगार हमी योजना के माध्यम से किया जा रहा है। जिससे मजदूरों के हाथों में रोजगार उपलब्ध हुए हैं, लेकिन जिले में बेमौस बारिश होने से पुन: कार्य प्रभावित हुए हैं। जिससे मजदूरों में असंतोष का वातावरण है। वहीं परिवार के गुजर बसर के लिए भारी वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है।