उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 5 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 5 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-18 04:00 GMT
उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 5 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उन्नाव के बांगमऊ के पास हुआ है। यात्रियों से भरी वॉल्वो बस तेज रफ्तार में थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को हटाकर यातायात को शुरू करवाया। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है। खबर के मुताबिक, वॉल्वो बस नंबर UP83BT 4106 गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी। बस में सवार ज्यादातर यात्री बिहार और हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News