मंदिर की दानपेटी उड़ा ले गये अज्ञात चोर

वाशिम मंदिर की दानपेटी उड़ा ले गये अज्ञात चोर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 11:04 GMT
मंदिर की दानपेटी उड़ा ले गये अज्ञात चोर

डिजिटल डेस्क, रिसोड़ (वाशिम)। स्थानीय मालेगांव नाका स्थित चाफेश्वर मंदिर से अज्ञात आरोपी दानपेटी उड़ा ले गए । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रकाश गुणाजी मांदले ने अपनी फरियाद में बताया कि वे मंदिर के विश्वस्त मंडल के सदस्य है और हमेशा की भांति बुधवार 22 मार्च की रात 8.30 बजे मंदिर का गेट बंद करने के बाद वह चले गए । रात के समय मंदिर में कोई भी नही रहता । हमेशा की तरह प्रकाश मांदले और आरती मंडल के अन्य सदस्य गुरुवार सुबह 5.30 बजे मंदिर पहुंचे तो मंदिर के बाहरी मुख्य चैनल गेट का ताला टूटा दिखाई दिया। भीतर जाकर देखने पर औरंगाबाद से 2 वर्ष पूर्व लाई गई बड़ी लोहे की दानपेटी गायब दिखाई दी।आरती मंडल के सदस्यांें ने आसपास दानपेटी की तालश की लेकिन उन्हें कुछ नही मिला । अज्ञात बदमाश 20 हज़ार रुपए मूल्य की दानपेटी और लगभग 10 हज़ार रुपए नकद दान राशि ऐसा 30 हज़ार रुपए का माल चुरा ले गए । पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है । 

Tags:    

Similar News