मुख्यमंत्री कोविड-बाल सेवा योजना में तीन बच्चों को पेंशन राशि स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए मुख्यमंत्री के उद्बोधन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधा प्रसारण देखा सुना गया!
कोविड-बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री कोविड-बाल सेवा योजना में तीन बच्चों को पेंशन राशि स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए मुख्यमंत्री के उद्बोधन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधा प्रसारण देखा सुना गया!
डिजिटल डेस्क | रतलाम मुख्यमंत्री कोविड-बाल सेवा योजना में गुरुवार को रतलाम एनआईसी कक्ष में 3 बच्चों को पेंशन राशि स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इनमें पिपलोदा विकासखंड के ग्राम नवाबगंज की राजकुंवर, कोमल कुंवर तथा अमरदीपसिंह शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कोविड-अनुकंपा योजना के तहत 5 युवाओं को शासकीय सेवा के लिए नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक श्री आर.के. मिश्रा आदि उपस्थित थे।