मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत पंधाना एकीकृत परियोजना कार्यालय द्वारा 15 अनाथ बालकों को चिन्हित किया!

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत पंधाना एकीकृत परियोजना कार्यालय द्वारा 15 अनाथ बालकों को चिन्हित किया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-09 08:08 GMT

डिजिटल डेस्क | खण्डवा एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पंधाना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 अनाथ बालको को चिन्हाकित कर इस योजना के अंतर्गत बालको को लाभ दिलवाने हेतु कार्यवाही की गयी। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोरोना काल में माता पिता अकास्मिक मृत्यु हुई है, जिसके कारण बालक अनाथ हुये ऐसे बालको को आर्थिक एंव खाद्यान सुरक्षा प्रदान करना ताकि अनाथ बालक गरिमापूर्ण जीवन निर्वाह करते हुये शिक्षा प्राप्त कर सके।

इस योजना के अंतर्गत 5000 रू प्रति माह अनाथ बालको को राशि प्रदान की जायेगी। इस योजना के प्रचार - प्रसार हेतु परियोजना अधिकारी द्वारा सभी आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता की सेक्टर बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा जिले से प्राप्त प्रचार - प्रसार सामग्री बेनर और पाम्पलेट का सभी ग्राम पंचायत में वितरण कर प्रचार - प्रसार किया गया। इस योजना के अंतर्गत 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिये कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना पंधाना में एवं ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Tags:    

Similar News