कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में कायाकल्प अभियान के संबंध में बैठक संपन्न!
कायाकल्प अभियान कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में कायाकल्प अभियान के संबंध में बैठक संपन्न!
डिजिटल डेस्क | देवास कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में कायाकल्प अभियान की बैठक देवास प्राधिकरण सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमपी शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.विजयकुमार सिंह, आरएमओ डॉ एमएस गोसर, डॉ. गोपाल कटारे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती कामाक्षी दुबे, सहायक अस्पताल प्रबंधक डॉ धर्मेंद्र जाट, कायाकल्प अभियान में संबंधित स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, देवास विकास प्राधिकारण, नगरनिगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिला अस्पताल के कायाकल्प अंतर्गत, स्वच्छ भारत अभियान, आईईसी, साईनेज, योजनाओं की जानकारी हेतु इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले स्क्रीन लगाने, पार्किंग व्यवस्था ठीक करने स्वास्थ्य अधिकारियों /कर्मचारियों के वाहन की पार्किंग व्यवस्था और आने वाले मरीजों के वाहन की अलग-अलग व्यवस्था, परिसर में पर्याप्त लाईट व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बॉयोमेडिकल वेस्ट, इमरजेंसी ओपीडी में एलीवेशन/रिनोवेशन का कार्य, जिला अस्पताल परिसर बाउण्ड्रीवॉल की रंगाई-पुताई, परिसर में साफ-सॅफाई, डिस्मेन्टल भवन /कर्मचारी क्वाटर को हटाने संबंधित सभी कार्य 7 दिवस में पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्रस्तावित कार्य के लिये शीघ्र निविदा निकालकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला चिकित्सालय के कायाकल्प अंतर्गत वर्तमान में प्रथम आंतरिक मूल्यांकन की जानकारी दी गई। संस्था के इंटरनल असेसमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वर्ष 2021-22 में जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में राज्य शासन के निर्देशानुसार समस्त संस्थाओं का असेसमेंट होगा के पूर्व बिन्दुवार समीक्षा कर गेप को दूर करने के निर्देश दिये।
जिला अस्पताल कायाकल्प का प्रस्तुतिकरण डॉ. धर्मेन्द्र जाट द्वारा किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय, देवास को कायाकल्प अंतर्गत किस प्रकार 80 प्रतिशत से अधिक स्कोर कर कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त किया जाये, उसकी रणनीति का विस्तृत विवरण दिया गया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय सहित जिले कि अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं/अस्पताल का कायाकल्प किया जा रहा है। जिले के सांसद, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों की टीम के साथ देवास की औद्योगिक कम्पनीयों एवं समाजसेवियों के सहयोग से महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय मे अनेक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई गई एवं आवश्यक, उपकरण, संसाधन जुटाए गए हैं। जिला अस्पताल देवास का उन्नयन/कायाकल्प कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल को तैयार किया गया जिसमें आवश्यक उपकरण संसाधनों की व्यवस्था बढ़ाई गई है। जिला अस्पताल का निरन्तर कायाकल्प किया जा रहा है।