शिवसेना के भीतर उपजे विवाद पर सुनवाई को लेकर अनिश्चितता

महाराष्ट्र शिवसेना के भीतर उपजे विवाद पर सुनवाई को लेकर अनिश्चितता

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-25 15:07 GMT
शिवसेना के भीतर उपजे विवाद पर सुनवाई को लेकर अनिश्चितता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता, चुनाव चिन्ह और निष्कासन के मामले की गुरुवार को होने वाली सुनवाई फिर टल गई है। मामले की सुनवाई कर रहे मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे है, लिहाजा यह तो तय है कि मामले की सुनवाई अब नए मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित के कार्यकाल में ही आगे बढेगी।

जानकारी के मुताबिक शिवसेना की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वकील कपिल सिब्बल सोमवार को मामले को मेंशन कर सकते है। इसके बाद अगर मामले को सुनवाई के लिए लिया जाता है, तो यह स्पष्ट हो सकेगा कि पांच जजों की संविधान पीठ मामले पर कब से सुनवाई शुरू करेगी।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ा यह एक ऐसा मामला है ,जिसकी सुनवाई करनेवाली पीठ ने मामले को जिन तारीखों को सुनवाई के लिए मुकर्रर किया, उस दिन सुनवाई हुई ही नहीं। हालांकि, मामले की तय तारीखों पर सुनवाई न होने के पीछे की वजह कुछ भी हो, लेकिन मामले पर आज होने वाली सुनवाई फिर टलने से इस आशंका को और बल मिल गया है कि मामले पर अंतिम फैसला आने में लंबा समय लग सकता है।  

गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिती 4 अगस्त को मामले पर सुनवाई की थी और उन्होंने स्वयं इस मामले को 8 अगस्त को सूचीबद्ध करने के लिए कहा था, लेकिन इस पर 8 अगस्त को भी सुनवाई नहीं हुई। फिर इसे 12 अगस्त के बाद 22 अगस्त को सूचीबद्ध किया, लेकिन उद्धव ठाकरे के वकील की ओर से बीते मंगलवार को मेंशन करने के बाद कोर्ट ने 23 अगस्त को मामले पर सुनवाई की। इस दिन भी मुख्य न्यायाधीश रमना ने स्वयं मामले को 25 अगस्त को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बाद भी मामले पर सुनवाई नहीं होना हैरान करने वाली बात है

Tags: