अवैध तरीके से रेत लेकर जाते दो टिप्पर पकड़ाए

कार्रवाई अवैध तरीके से रेत लेकर जाते दो टिप्पर पकड़ाए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-04 07:33 GMT
अवैध तरीके से रेत लेकर जाते दो टिप्पर पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते को उमरेड विभाग में 3 मई को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि उमरेड क्षेत्र में बायपास चौक उमरेड रोड पर अवैध तरीके रेत की चोरी  टिप्पर से हो रही है। इस सूचना के बाद दस्ते ने बायपास चौक उमरेड रोड पर जाल बिछाया। इस दौरान  टिप्पर क्र.  एम. एच-49 ए.टी.- 7222 में लाइसेंस क्षमता से अधिक  3 ब्रास रेती (करीब 18 हजार रुपए) और  एम. एच-49 ए. टी.-9266 के डाले में  6 ब्रास बिना लाइसेंस रेती (करीब 36,000 रुपए) लेकर जाते पकड़ा गया। दोनों टिप्पर में करीब 54 हजार रुपए की 9 ब्रास रेती व दाेनों टिप्पर सहित करीब 40 लाख 54 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। उमरेड थाने में दोनों टिप्पर चालक-मालिक  असीन खान अब्बास खान (25)  गरीब नवाज चौक खरबी नागपुर और  संदीप राजेश गुप्ता (26)  सेनापति नगर प्लाॅट क्र. 38 दिघोरी उमरेड रोड नागपुर निवासी के खिलाफ  तहसील कार्यालय उमरेड की ओर से दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए उमरेड थाने में दोनों टिप्पर डिटेन किए गए हैं। उमरेड के तहसीलदार को पुलिस ने पत्र भेज दिया है।  ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर अधीक्षक  डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक  ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में हवलदार  अरविंद भगत, पुलिस नायब  अजीज शेख, मयूर ढेकले, रोहन डाखोरे ने कार्रवाई की।  
 

Tags:    

Similar News