गत्ते के गोदाम में बीती रात लगी आग के चलते दो की हुई मौत
ग्रेटर नोएडा गत्ते के गोदाम में बीती रात लगी आग के चलते दो की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। बीती रात ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके के मिलक लच्छी गांव में गत्ते के गोदाम में आग लग गई थी। इस आग में हंसकर गोदाम में मौजूद 2 लोग झुलस गए थे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई है। दोनों ही मृतक व्यक्ति गोदाम में मजदूरी का काम करते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 01:30 बजे डेल्टा कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई कि मिलक लच्छी स्थित गत्ते के गोदाम में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में वहां पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं। जब आग लगी तो उस वक्त फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर फैक्ट्री में बने कमरे के अंदर ही सो रहे थे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया है की गोदाम पर सो रहे दो व्यक्ति 1. बाबूराम पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम सखानू थाना अल्लापुर जनपद बदायूं उम्र करीब 33 वर्ष, 2. अवनीश पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम बिहारीपुरा थाना दातागंज जनपद बदायूं उम्र करीब 32 वर्ष को निकालकर सीएचसी बिसरख भेजा गया था। जहां डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों व्यक्ति घटनास्थल पर एक कमरे में सो रहे थे। आग व अधिक धुंआ होने के कारण दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने बताया की मृतक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है। पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.