भास्कर हिंदी के दो पत्रकार देव ऋषि नारद पुरस्कार से सम्मानित, एमसीयू कुलपति प्रो के जी सुरेश प्रभु ने कहा पत्रकारिता में प्रभावी है सोशल मीडिया
मध्य प्रदेश भास्कर हिंदी के दो पत्रकार देव ऋषि नारद पुरस्कार से सम्मानित, एमसीयू कुलपति प्रो के जी सुरेश प्रभु ने कहा पत्रकारिता में प्रभावी है सोशल मीडिया
- प्रमाणित पत्रकारिता करने की आवश्यकता : कलेक्टर इलैया राजा टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के जबलपुर में विश्व संवाद केंद्र की ओर से पत्रकारों को देव ऋषि नारद पुरस्कार वितरित कए गए। प्रतियोगिता में 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 के बीच लिखे गए लेख, समाचार या वीडियों को मंगाया गया जिसमें से चयन कमेटी ने सेलेक्ट किया था। पत्रकारिता सम्मान समारोह में सबसे पहले रविंद्र वाजपेई को लाइफ टाइम पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया। प्रिंट मीडिया पुरस्कार कैटेगरी में गोविंद ठाकरे प्रथम, दूसरे नंबर पर राजा वर्मा दैनिक भास्कर और नेहा ठाकुर को तृतीय तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रथम धीरज शाह, द्वितीय कृष्णा साहू और तीसरा कार्तिक अग्निहोत्री को दिया गया इसी तरह प्रेस छायाकारों में प्रथम अनिल तिवारी द हितवाद, संजय राठौर दैनिक भास्कर, तृतीय दीपक पटेल पत्रिका को दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर के.जी.सुरेश कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल, गोविंद मिश्र पूर्व कुलपति पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर शामिल हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी.ने की। समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो के जी सुरेश ने कहा कि सोशल मीडिया पत्रकारिता में प्रभावी है। उन्होंने कहा ट्वीटर इंस्टाग्राम व्हाट्सएप में किसी भी विषय पर टिप्पणी और लाइक करने से पहले उसके प्रभाव और दुष्प्रभाव के बारे में जरूर चिंतन करना चाहिए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि पत्रकारों को इस आधुनिक पत्रकारिता के समय में प्रमाणित पत्रकारिता करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति थिएटर भंवरताल गार्डन कल्चरल स्ट्रीट में रखा गया। जिसका संचालन नूपुर निखिल देशकर ने किया। इस शुभ अवसर पर नरेंद्र जैन क्षेत्र प्रचार प्रमुख,डॉ पवन स्थापक, प्रशांत बाजपेई, शिवनारायण पटेल द्वय-प्रांत सह प्रचार प्रमुख, विनय सोलंकी विभाग प्रचार प्रमुख, महेश केमतानी के साथ कई वरिष्ठ अधिमान्य गण साहित्य लेखक, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।