पांच लाख रुपए के नकली नोट बेचते दो धराए

मामला दर्ज पांच लाख रुपए के नकली नोट बेचते दो धराए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-16 08:40 GMT
पांच लाख रुपए के नकली नोट बेचते दो धराए

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । 40 हजार रुपए में 5 लाख के नकली नोट बेचने वाले दो आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से चंद्रपुर जिले मेें नकली नोट चलन में तो नहीं ऐसी आशंका जताई जा रही है। 14 जनवरी को स्थानीय अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली कि चंद्रपुर जिले में निखिल भोजेकर नामक व्यक्ति पिछले काफी दिनों से नकली नोट ला रहा है। इस आधार पर टीम ने महाराष्ट्र तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित राजुरा आसीफाबाद मार्ग पर रेलवे पटरी के पास नाकाबंदी की। एपीआई मंगेश भोयर और उनकी टीम ने आर्टिगा वाहन क्रं. एमएच 46 डब्ल्यू 7545 को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान नकली नोटों को पहचाना न जा सके इसके लिए बंडल के शुरू और अंत में असली नोट लगाए थे। बीच के नोटों पर चिल्ड्रेन बैंक छपा था। जांच के बाद टीम ने नकली नोट सहित कुल 10.78 लाख का माल जब्त कर यवतमाल जिले के वणी निवासी निखिल हनुमान भोजेकर (24)और सैफुद्दीन जलाउद्दीन सैयद को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ राजुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह  परदेशी के मार्गदर्शन में की गई। 

Tags:    

Similar News