करंट लगने से दो बैलों की मृत्यु ,बाल-बाल बचा बालक

खेत जा रहे थे करंट लगने से दो बैलों की मृत्यु ,बाल-बाल बचा बालक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-20 13:02 GMT
करंट लगने से दो बैलों की मृत्यु ,बाल-बाल बचा बालक

डिजिटल डेस्क,  गड़चांदुर (चंद्रपुर)। कोरपना से कुछ किमी दूरी पर स्थित ग्राम शेरज (खु) में खेत में जाते समय लोहे की बैलगाड़ी बिजली खंभे  के पास से जाते समय अचानक बिजली का झटका लगा व दो बैलों की करंट लगने से मौत हो गई। सौभाग्य से बैलगाड़ी चलानेवाला बालक बाल-बाल बच गया।   प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरज (खुर्द) के किसान मंगेश डुमरे बारिश आने के कारण रुका हुआ था। बारिश रुकने के बाद दोपहर के समय बैलगाड़ी लेकर खेत  जा रहा था। रास्ते में खंभे के पास से बैलगाड़ी जाते ही खंभे का बिजली प्रवाह लोहे की गाड़ी में आने से दोनों बैलों को करंट लगने से मौत हो गई। ऐसे में बैलगाड़ी चलानेवाला मंगेश डुमरे का भांजा अंशु दोहारकर तत्काल गाड़ी से कूदा। घटना की जानकारी मिलते ही कोरपना पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। डिपी से लाइट बंद की गई। मामले की जांच कोरपना पुलिस कर रही है। खेत में बुआई के दौरान बैलों की मौत होने से किसान का भारी नुकसान हुआ है। आर्थिक संकट में पड़े किसान को मुआवजा देने की मांग ग्रामीणों ने की है।

 

Tags:    

Similar News