भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान खालिस्तानी आतंकवादी के वाइस मैसेज भेजने के आरोप में सतना-रीवा से दो गिरफ्तार
सतना-रीवा का खालिस्तानी कनेक्शन! भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान खालिस्तानी आतंकवादी के वाइस मैसेज भेजने के आरोप में सतना-रीवा से दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,सतना। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सिरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ था। इस मैच से पहले स्टेडियम पहुंचे कई दर्शकों के मोबाइल पर प्री-रिकार्डेड संदेश भेेजे गए, जिसमें खालिस्तान की हिमायत करने वाले मोस्ट वांटेड गुरु पतवंत सिंह पन्नू की आवाज में अंग्रेजी में संदेश भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि गुजरात के लोग 9 मार्च को अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहें, क्योंकि खालिस्तानी सिक्ख नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में घुसने जा रहे हैं और खालिस्तान का झंडा फहराएंगे। यह संदेश वायरल होते ही अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच हरकत में आ गई और तेजी से जांच पड़ताल शुरू कर दी।
तब पता चला कि इस तरह के संदेश मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब और बिहार के रास्ते अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस सुराग पर क्राइम ब्रांच ने साइबर टीम के साथ जांच आगे बढ़ाई तो रिकार्डेड मैसेज सतना और रीवा से भेजने की जानकारी हाथ लगी। लिहाजा अहमदाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर क्राइम) जितेन्द्र यादव के द्वारा एक टीम फौरन सतना रवाना की गई, जिसने कोतवाली पुलिस की मदद से राजेन्द्र नगर में दबिश देते हुए नारेन्द्र पुत्र प्रकाश कुशवाहा, निवासी कुसली-इचौल, थाना उचेहरा, को गिरफ्तार कर लिया, तो राहुल कुमार द्विवेदी पुत्र हरिहर द्विवेदी (26) निवासी कुसली-इचौल, थाना उचेहरा, को रीवा के पडऱा इलाके में दबिश देकर पकड़ लिया। प्री-रिकार्डेड मैसेज भेजने के अलावा पाकिस्तानी ट्विटर हैंडलों का इस्तेमाल कर संदेश भेजने की भी जांच की जा रही है।
पडऱा में एक मकान से जब्त किए सिम बाक्स ---
क्राइम ब्रांच ने राहुल की निशानदेही पर रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पडऱा मोहल्ले में किराये के मकान से 11 सिम बाक्स, 300 से ज्यादा सिम और 5 राउटर जब्त किए हैं। पन्नू की आवाज में प्री-रिकार्डेड मैसेज सिम बाक्स तकनीक का इस्तेमाल कर भेजे गए थे, जिससे मैसेज भेजने वाले की सही लोकेशन का पता नहीं चलता। अगर संदेश सतना से भेजा जाता है तो लोकेशन किसी और शहर की दिखाई जा सकती है। क्राइम ब्रांच दोनों को आगे की जांच के लिए अपने साथ अहमदाबाद ले गई है।
इलेक्ट्रिशियन बताकर किराये पर लिए कमरे ---
नारेन्द्र और राहुल ने सतना के राजेन्द्र नगर तथा रीवा के पडऱा में खुद को इलेक्ट्रिशियन बताकर किराये पर कमरे लिए थे। दोनों लोग अक्सर मकानों में आते-जाते थे, मगर कभी-कभार ही रुकते थे। उनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक मोस्ट वांटेड आतंकवादी गुरु पतवंत सिंह पन्नू के संदेश भेजने के लिए कहां से निर्देश मिले। बताया जा रहा है कि दोनों के संबंध क्रिकेट की सट्टेबाजी से भी हैं
इनका कहना है ---
अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच सतना और रीवा से दो लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। टीम को दोनों जिलों की पुलिस की तरफ से आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया था।
आशुतोष गुप्ता, एसपी