ढाई माह पहले जिला अस्पताल से आरोपी ने चोरी की थी गाड़ी
सतना ढाई माह पहले जिला अस्पताल से आरोपी ने चोरी की थी गाड़ी
डिजिटल डेस्क,सतना। जिला अस्पताल परिसर से ढाई माह पहले चोरी गई बोलेरो के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी के बड़े भाई राकेश उर्फ झामलाल पुत्र वीरेन्द्र चौधरी 30 वर्ष, निवासी घमोखर, जिला प्रयागराज (यूपी) को नैनी जेल से एक दिन की रिमांड पर सतना ले आई है, जहां उससे वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर 2022 को जिला अस्पताल परिसर से बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीए 4506 को अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। कुछ समय बाद प्रयागराज के कौंधियारा थाना पुलिस से खबर मिली कि उक्त वाहन को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया है, जिसको राकेश चौधरी चला रहा था। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया, लिहाजा उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी से की जा रही पूछताछ ---
इस खबर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को सतना लाने की तैयारी शुरू कर दी और न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर ट्रॉजिट रिमांड मंजूर कराई, तब जाकर 10 मार्च को प्रयागराज पुलिस की टीम आरोपी राकेश को सतना ले आई, जहां उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है। आरोपी से बोलेरो समेत वाहन चोकी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उसका छोटा भाई विजय उर्फ उस्मान चौधरी बीते दिनों प्रयागराज में एडवोकेट उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल था, जिसे 3 मार्च को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।