लाखों के कपास की गांठ लेकर ट्रक चालक फरार , मामला दर्ज 

लाखों के कपास की गांठ लेकर ट्रक चालक फरार , मामला दर्ज 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-03 08:55 GMT
लाखों के कपास की गांठ लेकर ट्रक चालक फरार , मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क,  माजलगांव। माजलगांव के बुलडाणा वेअर हाऊस से एक ट्रक में 150 गांठ लेकर मध्यप्रदेश के लिए निकला ट्रक चालक माल लेकर रफूचक्कर हो गया। प्राप्त जानकारी के  अनुसार मजिद काटन प्रा. लि. औरंगाबाद जिनिंग से कपास की  150 गांठ लेकर निकला निकला था। 

माल की अनुमानित  कीमत 33 लाख 48 हजार 363 रुपये बताई गई है  माजलगांव शहर के पास फुले पिंपलगांव परिसर में बुलडाना अर्बन बैंक के वेअर हाऊस है ट्रक क्रमाक आर. जे. 27 .जीबी -8321 में  कपास की गांठ लेकर मध्यप्रदेश के मेहतवाडा पहुंचना था। किंतु मौके पर माल नही पहुंचने पर जांच की गई तब चालक द्वारा धोखाधड़ी किये जाने का पता चला।

मजिद काँटन प्रा. लि. के नंदु जनार्दन देवकते (50) निवासी (कैलास नगर औरंगाबाद) की शिकायत पर चालक सुचित कुमार के खिलाफ माजलगांव शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस निरक्षक धनंजय फराटे कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News