कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा त्रिकुट चूर्ण काड़ा का किया जा रहा है वितरण!

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा त्रिकुट चूर्ण काड़ा का किया जा रहा है वितरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-01 10:08 GMT
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा त्रिकुट चूर्ण काड़ा का किया जा रहा है वितरण!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली जिला आयुष आधिकारी डॉ. अनुपमा ने जानकारी देते हुये बताया कि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के कुशल मार्गदर्शन मे आयुष विभाग के द्वारा सहयोगी अमले की मदद से संक्रमण की रोकथाम हेतु त्रिकुट चूर्ण काड़ा का पैकेट तैयार कर जिला अंतर्गत फ्रंट लाईन वर्करो को वितरित किया जा रहा है।

विभाग के द्वारा कलेक्ट्रेट, पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग, समस्त आर.आरटी टीम, नगर निगम ,अधिकारियो कर्मचारियो सहित कंटेनमेट जोन, ट्रामा सेटर सहित पत्रकारो को भी काड़े का वितरित किया जा रहा है।इसी तारतंम्य मे आज देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,सहित जिले के अन्य अधिकारियो को काड़े का वितरण किया गया।

Tags:    

Similar News