नई शिक्षा नीति पर क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार पर प्रशिक्षण संपन्न
पन्ना नई शिक्षा नीति पर क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार पर प्रशिक्षण संपन्न
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के क्रियान्वयन तथा प्रचार-प्रसार पर महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ और छात्र-छात्राओ का प्रशिक्षण जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष राजेश गौतम एवं मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एच.एस.शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० में विद्यार्थियों को चयन आधारित क्रेडिट सिस्टम,बहुविषयक शिक्षा, बहुआगमन एवं निर्गमन,परिणाम आधारित शिक्षा पाठ्क्रम भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा से युक्त समावेशी शिक्षा, व्यसायिक शिक्षा का समावेश,योग्यता संवर्धन,अकादमिक लचीलापन तथा ऑनलाईन अध्ययन की सुविधा का प्रावधान किया गया है। जनभागेदारी समिति अध्यक्ष राजेश गौतम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० को शासन की महत्वपूर्ण पहल बताया है। प्रशिक्षण कार्यशाला की अगली कड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के जिला एंबेसडर प्रोफेसर बृजेश कुमार दोहरे तथा डॉ.तरुण सचान द्वारा महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ और छात्र- छात्राओं को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिसमें बताया गया की विद्यार्थियों को अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात महाविद्यालय में प्रथम वर्ष मे प्रवेश लेते समय अपने मुख्य विषय में से एक मुख्य विषय मेजर विषय, दूसरा माइनर विषय का चुनाव करना होगा, तीसरे विषय में वह अपनी संकाय या अन्य किसी संकाय के विषय का चुनाव वैकल्पिक विषय के रूप में कर सकेंगे, चौथा व्यवसायिक विषय का चुनाव विद्यार्थी महाविद्यालय में उपलब्ध विषयों में से कर सकेंगे, पांचवा विषय योग्यता संवर्धन आधार पाठ्यक्रम अनिवार्य विषय रहेगा तथा छटवां व्यावहारिक ज्ञान फील्ड स्टडीज का होगा।जिसमें वह फील्ड प्रोजेक्ट,इंटर्नशिप,अप्रेंटिसशिप सामुदायिक जुड़ाव का है। जिसमें से विद्यार्थी किसी एक का चयन कर सकेगा। चौथे वर्ष में रिसर्च से संबंधित पाठ्यक्रम उपलब्ध रहेंगे। लेकिन चौथे वर्ष के अध्ययन हेतु छात्र-छात्राओं को अपने 3 वर्ष के मूल्यांकन में औसत 7.5 सीजीपीए प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यार्थियों अंकसूची के स्थान पर ग्रेड कार्ड प्रदान किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा के लिए एजीपीए तथा अंतिम परीक्षा परिणाम सीजीपीए के रूप में होगा। छात्र को प्रमाण पत्र डिप्लोमा डिग्री के लिए न्यूनतम अपेक्षित क्रेडिट सफलतापूर्वक अर्जित करने पर प्रमाण पत्र डिप्लोमा डिग्री प्रदान की जाएगी। ऐसे कई महत्वपूर्ण परिवर्तन प्रशिक्षण के दौरान बताए गए। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय,अर्ध शासकीय अनुदान प्राप्त स्वशासी महाविद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से करवाए जाएंगे। जिससे जिले का समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।