बाघ ने दो गाय को बनाया निवाला,किसानों में दहशत
चंद्रपुर बाघ ने दो गाय को बनाया निवाला,किसानों में दहशत
डिजिटल डेस्क नेरी(चंद्रपुर)। नेरी से कुछ किमी दूरी पर स्थित अड़ेगांव(को) में रविवार शाम के समय गांव समीप मामा तालाब के पास घास चर रही दो गाय पर बाघ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों के साथ किसानों में भारी दहशत व्याप्त है। बता दें कि, चिमूर तहसील में बाघ के हमलों की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों के साथ मवेशियों पर हमले हो रहे हैं, जिससे जंगल क्षेत्र से सटे गांवों में बाघ की भारी दहशत है। ऐसे में रविवार को अड़ेगांव (को) के शेखर वासुदेव हांडेकर व माधव धर्म कोसे की दो गाय पर बाघ ने हमला किया। गाय जर्सी प्रजाति की होकर दुधारू थीं। रविवार की दोपहर मवेशी चर रहे थेे, जहां घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। पहले एक गाय को मारने के बाद दूसरी गाय को अपना शिकार बनाया। अन्य मवेशी इधर-उधर भागने से ग्रामीणों को कुछ संदेह हुआ, मौके पर जाकर देखने पर दो गाय मृतावस्था में थी। घटना की जानकारी वनविभाग को दी गई। बिट के वनरक्षक श्रीकृष्ण नागरे व पीआरटी टीम प्रमोद बन्सोड, शेखर हांडेकर, कपिल कोसे, सुभाष मसराम, सुनील वलके मौके पर पहुंचे। मौका पंचनामा किया गया। वनविभाग द्वारा नुकसान भरपाई देने का आश्वासन दिया गया। इस घटना से गाय मालिकों का भारी नुकसान हुआ है। वे गाय के दूध से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। दिन में बाघ का हमला होने के चलते किसानों में दहशत होकर खेती कैसे करें, ऐसा सवाल उन्हें सता रहा है।