तीन माह में नहीं सुलझे तीन गंभीर मामले... तामिया हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा, पांढुर्ना-धरमटेकड़ी में मिली मृतकों की भी नहीं हुई शिनाख्त
तामिया हत्याकांड तीन माह में नहीं सुलझे तीन गंभीर मामले... तामिया हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा, पांढुर्ना-धरमटेकड़ी में मिली मृतकों की भी नहीं हुई शिनाख्त
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तामिया के झिंगरिया वॉटर फॉल में नवम्बर माह एजिस कॉल सेंटर के मैनेजर का शव मिला था। वारदात के साक्ष्य मिटाने आरोपियों ने हत्या कर मृतक के हाथ-पैर बांधकर शव को पानी में फेंक दिया था। लगभग तीन माह का वक्त बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इसी तरह पांढुर्ना के तीगांव और धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में मृत अवस्था में मिली दो महिलाओं की पहचान पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। दिसम्बर माह में वार्षिक निरीक्षण पर आए आईजी उमेश जोगा ने तीनों प्रकरणों का संज्ञान में लेकर मामले का जल्द निकाल के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी पुलिस अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं दोनों महिलाओं की शिनाख्त पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है।
हाथ-पैर बांधकर पानी में फेंका शव-
तामिया के झिंगरिया वॉटर फॉल में २४ नवम्बर २२ को एजिस कॉल सेंटर के मैनेजर चंदनगांव निवासी ४५ वर्षीय प्रवीण सिंह का शव मिला था। साक्ष्य मिटाने आरोपियों ने मृतक प्रवीण के हाथ-पैर बांधकर शव पानी में फेंक दिया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर किया था। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
मृत महिला की नहीं हुई पहचान-
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी से लगी बोहना पुलिया के समीप ७ नवम्बर २२ को लगभग ३० से ३५ वर्षीय एक महिला का शव मिला था। लगभग तीन माह बीतने के बाद भी पुलिस मृतका की पहचान नहीं कर पाई है और न ही एक पता कर पाई है कि महिला के साथ क्या घटना हुई और शव यहां किसने लाकर फेंका है।
मृतका की कमर में बंधे मिले थे तार-
पांढुर्ना के तीगांव स्थित रेलवे ट्रैक के समीप कुएं में १२ नवम्बर २२ को एक महिला शव मिला था। शव काफी पुराना हो चुका था। पीएम के दौरान खुलासा हुआ था कि मृतका की कमर में तार बंधे थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि तार की मदद से पत्थर बांधकर शव को कुएं में फेंका गया है। इस मामले में भी पुलिस की जांच पूरी नहीं हो पाई है।