बीड में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत
2 फांसी पर लटके, 1 को लगा करंट बीड में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, बीड। गेवराई तहसील से हिंगणगांव ,पाडुल्याकी वाडी व गेवराई शहर में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गई । सोमवार को उपजिला गेवराई अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया । पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीड जिले के गेवराई तहसील से हिंगनगांव में योगेश राजेंद्र (19) रविवार को रात के 8 बजे से लापता हुआ । सोमवार की सुबह कुछ लोगो को गावंठाना परिसर में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर योगेश का शव दिखाई दिया ।
परिजन सहित पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । दूसरी घटना गेवराई तहसील से पाडुल्याकीवाडी में रविवार को रात के समय 10 के बाद पांडुरंग किसनराव जाधव ( 45) घर के सामने बिजली का खंभे के पास हुई। बिजली के पोल पर गलती से हाथ लगने से करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया । तीसरी घटना गेवराई शहर में हुई। सुनील दामोदर गायकवाड़ (49 ) पिछले 12 साल पहले पत्नी सहीत दो बेटो को मौत के घाट उतारने के बाद अजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। दिन पहले पैरोल में अपने गांव आया वह पेट की बीमारी से बहुत परेशान था । सोमवार को परिजनों को वह फंदे पर लटका हुआ दिखा। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया ।गेवराई तहसील में एक ही दिन में तीन जनों की मौत से सनसनी मच गई है ।आगे की जांच पुलिस कर रही है ।