तीन ने गंवाई जान... दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, एक की जहर ने ली जान
छिंदवाड़ा तीन ने गंवाई जान... दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, एक की जहर ने ली जान
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के चौरई और परासिया थाना क्षेत्र के दो युवकों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। वहीं चांद थाना क्षेत्र के एक युवक की जहर ने जान ले ली। चौरई में वेयर हाउस में काम करते वक्त एक युवक ऊंचाई से गिर गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परासिया का एक युवक सडक़ हादसे मेें घायल हुआ था। इलाज के दौरान उसकी भी मौत गई। इसी तरह चांद में खेत में दवा छिडक़ाव करते वक्त एक युवक के मुंह में कीटनाशक चला गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जहर से युवक की मौत
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चांद के ग्राम सालई छिंदी निवासी २२ वर्षीय बंशी पिता रामाधार चौरिया 11 दिसम्बर को गन्ने की फसल में दवा का छिडक़ाव कर रहा था। इस दौरान धोखे से उसके मुंह में कीटनाशक चला गया। परिजनों ने उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
वेयर हाउस की छत से गिरा युवक, मौत
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चौरई के ग्राम सीतापार निवासी २४ वर्षीय बंटी उर्फ विनोद पिता संतोष विश्वकर्मा सोयाबीन प्लांट के समीप वेयर हाउस की छत पर बेल्डिंग का काम करते वक्त गिर गया था। बुधवार शाम उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सडक़ हादसे में घायल युवक की मौत
परासिया के ग्राम खैरी डुंगरिया निवासी 34 वर्षीय अनिल पिता ध्यानशाह धुर्वे बीती 22 नवम्बर को अपनी बहन के घर चोराडोंगरी गया था। यहां से लौटते वक्त ग्राम चौपना के समीप वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर अनिल घायल अवस्था में मिला था। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से 29 नवम्बर को नागपुर रेफर कर दिया गया। 10 दिसम्बर तक अनिल का इलाज नागपुर में चला। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे वापस जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान बुधवार रात अनिल की मौत हो गई।