तीन मौत... मां-बेटे पर दीवार गिरी, बेटा मृत और जहर से युवती की मौत

छिंदवाड़ा तीन मौत... मां-बेटे पर दीवार गिरी, बेटा मृत और जहर से युवती की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-27 17:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के चौरई थाना क्षेत्र के हथोड़ा में सोमवार दोपहर मां-बेटे पर दीवार गिर गई। मलबे में दबे मां-बेटे को अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने डेढ़ साल के मासूम बेटे को मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना चांद के देवरीमाल की है। रविवार रात जहरीली दवा के सेवन से एक युवती को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। तीसरा मामला देहात के खजरी का है। यहां सोमवार सुबह एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पहली घटना... ढही दीवार, मलबे में दबे मासूम बेटे की मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चौरई के ग्राम हथोड़ा निवासी २४ वर्षीय संगीता पति सुनील वर्मा सोमवार दोपहर घर के बाहर कपड़े धो रही थी। संगीता के साथ उसका डेढ़ साल का बेटा मयूर भी था। इसी बीच पड़ोसी के मकान की दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में सुनीता और उसका बेटा मयूर दब गए थे। परिजनों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने मयूर को मृत घोषित कर दिया। वहीं संगीता को भी चोट है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दूसरी घटना... जहर के सेवन से युवती की मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक चांद के ग्राम देवरीमाल निवासी २२ वर्षीय युवती को परिजनों ने रविवार रात जहर के सेवन की वजह से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान रात लगभग १२ बजकर ४० मिनट पर युवती ने दम तोड़ दिया। युवती ने किन कारणों से जहर का सेवन किया है, यह परिजनों को भी स्पष्ट नहीं है। युवती चौरई कॉलेज में अध्ययनरत थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

तीसरी घटना... गुटखा खाकर सोया युवक नहीं उठा-

देहात थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी निवासी २८ वर्षीय सागर पिता रामकुमार पाल सोमवार सुबह उठा और कुछ देर बाद दोबारा सोया तो उठा ही नहीं। टीआई जीएस राजपूत का कहना है कि मामले को संदेहास्पद मानकर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह सागर सोमवार सुबह सोकर उठा और कुछ देर बाद गुटखा खाकर सो गया। इसके बाद वह नहीं उठा। संभावना जताई जा रही है कि सोते वक्त गुटखा श्वांस नली में फंसने से युवक की मौत हुई है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पीएम रिपोर्ट और मर्ग जांच के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Tags:    

Similar News