शराब बेचने वालों की खैर नहीं, अब भरना होगा जुर्माना

गड़चिरोली शराब बेचने वालों की खैर नहीं, अब भरना होगा जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-25 10:48 GMT
शराब बेचने वालों की खैर नहीं, अब भरना होगा जुर्माना

 डिजिटल डेस्क, मुलचेरा (गड़चिरोली)।  आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी तहसील के ग्राम कोठारी में पिछले एक माह से धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। गांव की कानून-व्यवस्था भंग हो रही है। गांव में एक बार फिर शराब बंदी करने के लिए अब ग्राम पंचायत ने शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि, अगर गांव में दोबारा शराब की बिक्री हुई तो उन्हें ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपए का जुर्माना अदा करना होगा। साथ ही उनके खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है।   कोठारी गांव में शराब बंदी दल गठित किया गया है। गांव में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। पिछले आठ वर्ष से गांव में शराब बंदी थी। लेकिन पिछले एक माह से गांव में दोबारा शराब की बिक्री शुरू हुई। गांव में करीब 6 से 7 शराब विक्रेता सक्रिय हंै।  उनके द्वारा महुआ समेत देशी व अंगरेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू है। शराब की बिक्री शुरू हाेने से अन्य गांवों के शराबी भी अब कोठारी में पहुंचने लगे हंै। शाम होते ही संबंधित शराब विक्रेताओं के घरों में शराबियों की भीड़ इकट्‌ठा हो जाती है

 शराब की इस बिक्री से गांव की शांति भंग होने लगी है। शराब बिक्री पर एक बार फिर प्रतिबंध लगाने के लिए गुरुवार को ग्रापं में विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान अब शराब की बिक्री हुई तो संबंधितों से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया। सभा उपरांत ग्रापं के सभी पदाधिकारियों ने शराब विक्रेताओं के घर पहुंचकर इस आशय की चेतावनी दी। इस समय सरपंच रोशनी कुसनाके, ग्रामसेवक कागदेलवार, मुक्तिपथ के तहसील संगठक रूपेश अंबादे, ग्रापं सदस्य कालिदास कुसनाके, ग्रामकोष समिति अध्यक्ष सत्यवान कडते, समिति सचिव दिवाकर तलांडे, आंगनवाड़ी सेविका बेबी मडावी, दहागांवकर, शराब बंदी दल संगठन अध्यक्ष रसिका मडावी, सचिव कमला कडते, आशा वर्कर अंतकला मडावी आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News