जेई को पीटने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं कान्हीवाड़ा का मामला, पुलिस कर रही बयान लेने की बात
मध्य प्रदेश जेई को पीटने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं कान्हीवाड़ा का मामला, पुलिस कर रही बयान लेने की बात
डिजिटल डेस्क, सिवनी I कान्हींवाड़ा के विद्युत वितरण केंद्र के जेई मनोज तिवारी के साथ हुई मारपीट के मामले में कान्हींवाड़ा पुलिस घटना के एक हफ्ते बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस इस बात का हवाला दे रही है कि कुछ अन्य लोगों के बयान होना है। ज्ञात हो कि 21 अप्रैल को कान्हींवाड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच अब्दुल माजिद शहजादे और आमीर खान ने जेई तिवारी को दफ्तर में घुसकर पीटा था।
पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपियों पर धारा 353,294,323,506,34 का मामला दर्ज किया है। शासकीय कर्मी को उसी के दफ्तर में पीटने की घटना के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। कान्हींवाड़ा थाने के एएसआई एके पटले का कहना है कि डायरी अभी मिली है। कुछ अन्य लोगों के बयान बाकी रह गए हैं, जिसके बाद ही गिरफ्तारी संभव है।