नोएडा में त्यागी समाज की होगी महापंचायत, कई प्रदेश से लाखों लोग जुटेंगे
नोएडा नोएडा में त्यागी समाज की होगी महापंचायत, कई प्रदेश से लाखों लोग जुटेंगे
डिजिटल डेस्क, नोएडा। त्यागी समाज के लोगों ने महापंचायत के लिए तैयारी और तेज कर दी है। इस समाज से जुड़े कई प्रदेश के लोग रविवार को गेझा के रामलीला मैदान में जुटेंगे। संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा की ओर से श्रीकांत त्यागी के पक्ष में सेक्टर-110 के महर्षि आश्रम, गेझा रोड स्थित रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत की तैयारी तेज कर दी है। मोर्चा ने महापंचायत में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश अन्य प्रदेश के लोगों से जुड़ने का आह्वान किया है। इसमें कुछ किसान संगठन भी सहयोग कर रहे हैं। महापंचायत में श्रीकांत समेत छह युवकों पर दर्ज मामले वापस लेने और अनु त्यागी को प्रताड़ित करने के मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की जाएगी।
ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी श्रीकांत का एक महिला से धक्का-मुक्की और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में सांसद डॉ. महेश शर्मा के सोसाइटी में पहुंचे और पुलिस कमिश्नर के लिए अपशब्द कहने का भी वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से त्यागी समाज केस दर्ज कर सांसद गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है।
आरएलडी के महासचिव मनोज चौधरी ने आईएएनस से खास बातचीत में बताया कि पूरा त्यागी समाज, किसान और समाज के अन्य लोग इस बात से खफा हैं कि श्रीकांत त्यागी ने जो किया, वह गलत किया, लेकिन उसकी पत्नी, उसके बच्चों और पूरे त्यागी समाज के लोगों का क्या कसूर था।
उन्होंने कहा, सांसद डॉ. महेश शर्मा के इशारे पर उसकी पत्नी और बच्चों को प्रताड़ित किया गया। श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, यह महापंचायत उसी के विरोध में हो रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.