रेंज आफिस से पानी की टंकी तक नहीं है सडक़

सडक़ के उड़े परखच्चे रेंज आफिस से पानी की टंकी तक नहीं है सडक़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-04 10:50 GMT
रेंज आफिस से पानी की टंकी तक नहीं है सडक़

डिजिटल डेस्क अमानगंज नि.प्र.। जिले का व्यापारिक कस्बा अमानगंज आज भी मूलभूत सुविधाओं से जद्दोजहद कर रहा है जिसमें आवागमन का मुख्य साधन सडक़ अमानगंज की आधी आबादी को सपना बनी हुई है। नगर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक मार्ग अमानगंज से गुनौर व्हाया सतना तक जाने वाली यह महत्वपूर्ण सडक़ अमानगंज शहर में ही अपनी दूर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर है। वही शासन के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं जो अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से भाग रहे है। वहीं इस सडक़ की दुर्दशा का आलम यह है कि सडक़ ना होकर पगडंडी रह गई है और उसमें सिर्फ  और सिर्फ  गढ्ढे-गढ्ढे ही रह गए है बहरहाल इस बजय से इस सडक़ के किनारे रह रहे हजारों रहवासियों की इस सडक़ से उडने वाली भारी धूल मुसिबतों का सबब बनी हुई है। सडक़ से उडक़र यह धूल घरों को तो बदरंग कर ही रही है। वहीं मानवीय जीवन पर भी विपरीत प्रभाव डाल रही है इस संबंध में जब लोगों द्वारा संबंधित विभाग के जिले के प्रमुख श्री साहू से बात की तो उन्होंने गोलमोल जबाव दिया। विभाग की नाकामी का खामियाजा रहवासियों सहित सडक़ पर चलने वाले राहगीरों सहित वाहन चालकों को भोगना पड़ रहा है। 
आखिर क्यों नहीं हुआ इस सडक़ का मेंटीनेंस 
सरकार के अधिकारी इस योजना के लिए हर साल बरसात के बाद सडक़ के मेंटीनेंस हेतु करोड़ों रुपये का बजट देते है और ठेकेदारों को इस कार्य में लगाया जाता है पर इस सडक़ के भारी-भरकम गढ्ढों का मेंटीनेंस का रूपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है तभी तो यह सडक़ लोगों के लिए मुसिबत बनी हुई है।      

Tags:    

Similar News