फिर बाघ के हमले में चरवाहे की मृत्यु
चंद्रपुर फिर बाघ के हमले में चरवाहे की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, मूल(चंद्रपुर)। मूल तहसील में पिछले कुछ दिनों से बाघ के हमले में बदस्तूर जारी है। तहसील के ग्राम पंचायत भादुर्नी के पडझरी इलाके में बाघ ने मवेशियों को चराने गए एक चरवाहे पर हमला कर उसे मार डाला। मृतक का नाम मोहुर्ली निवासी प्रमोद झुंगाजी मोहुर्ले(42) है। जानकारी के अनुसार, पडझरी वन क्षेत्र में रोजाना की तरह प्रमोद अपने मवेशियों को चरा रहा था। इस बीच घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौका पंचनामा करते हुए लाश को शव विच्छेदन के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया। बता दें कि पडझरी बफर जोन क्षेत्र का एक गांव है, इस इलाके में लगातार बाघों के हमले होते आ रहे हैं। कई जनप्रतिनिधियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद वनविभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल बाघ को नियंत्रित करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।